दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में आए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 43 जेलकर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार लगतार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों के साथ पुलिसकर्मी, जेलों में बंद कैदी और बंदी तथा जेलकर्मी भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। यही कारण है यहां अब तक 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 46 कैदी और बंदी तथा 43 जेलकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है और सभी होम क्वारंटाइन में हैं।
कांस्टेबल से लेकर ACP तक हुए संक्रमित
न्यूज 18 के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी (APRO) अनिल मित्तल ने बताया कि महामारी की इस लहर में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) सहित 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर के गंभीर लक्षण नजर नहीं आए हैं और वो सभी होम क्वारंटाइन में है। उन्होंने कहा कि ये सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह ठीक होने के बाद ड्यूटी पर आएंगे।
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जारी की थी SOP
बता दें कि दिल्ली पुलिस में करीब 80,000 अधिकारी और कर्मचारी तैनात है। इनमें से 1,000 का संक्रमित होना चिंता की बात है। पिछले दिनों पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिसकर्मी जनता के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर हैं। ऐसे में जरूरी है कि वो खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें।
SOP में पुलिसकर्मियों को दिए गए थे ये निर्देश
पुलिस आयुक्त अस्थाना द्वारा जारी की गई SOP में सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, उचित तरीके से हाथों को धोने या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तरह चिकित्सकीय कारणों से वैक्सीन की खुराक नहीं लगवाने वाले पुलिसकर्मियों को वैक्सीन के लिए फिर से अपने चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए कहा गया था।
दिल्ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित
दिल्ली पुलिस के अलावा तीन जेलों में कुल 46 कैदी/बंदी और जेलकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जेल में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित कैदी और कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि संक्रमित कैदी और बंदियों में 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल से हैं। इसी तरह कर्मचारियों में 25 तिहाड़, 12 रोहिणी और छह मंडोली जेल में तैनात हैं।
महामारी से बचाव के लिए जेलों में क्या उठाए गए हैं कदम?
जेल अधिकारियों ने बताया कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए तीनों जेलों में संचालित औषधालयों को कोविड देखभाल केंद्रों में बदल दिया गया है। इसी तरह तिहाड़ जेल में एक ऑक्सीजन संयंत्र जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। हल्के लक्षण दिखाने वाले कैदियों के लिए कई मेडिकल आइसोलेशन सेल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित कैदियों और कर्मचारियों की देखभाल के लिए चार समितियों का गठन किया है। जेल में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयास किए गए हैं।
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए और 17 मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या 7 मई को सामने आए 20,000 मामलों से अधिक है। इसी तरह 16 जून के बाद सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई है। इसके साथ यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 23.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो महामारी की शुरुआत के बार सबसे अधिक है। पिछले साल 9 मई को यह 21.67 प्रतिशत और 28 दिसंबर को एक प्रतिशत पर थी।