Page Loader
मच्छर भगाने वाली क्वॉइल से NCIB ने किया सावधान, जानिए कितना खतरनाक है इसका धुआं
NCIB ने मच्छर भगाने वाली क्वॉइल से किया लोगों को सावधान (तस्वीर: unsplash)

मच्छर भगाने वाली क्वॉइल से NCIB ने किया सावधान, जानिए कितना खतरनाक है इसका धुआं

लेखन गजेंद्र
Apr 05, 2023
06:54 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) ने मच्छरों को भगाने के लिए घरों में इस्तेमाल होने वाली क्वॉइल से लोगों को सावधान किया है। उन्होंने इसे बंद कमरों में न जलाने को कहा है। ब्यूरो ने दिल्ली की घटना का जिक्र कर ट्वीट में लिखा, 'सावधान! बंद कमरे में मच्छर भगाने वाली क्वॉइल का इस्तेमाल न करें। एक क्वॉइल में 100 सिगरेट जितना जहरीला धुआं निकालने के कारण घुटन, बेहोशी, सांस लेने में परेशानी और कैंसर जैसी बीमारी हो सकती हैं।'

सतर्क

दिल्ली में एक परिवार के 6 लोगों की गई थी जान

NCIB ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में क्वॉइल के धुएं से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। परिवार ने रात में क्वॉइल जलाई थी, जो गद्दे पर गिर गई और उससे जहरीला धुआं उठा। बता दें कि NCIB एक NGO है जो सरकार के साथ मिलकर समाज में जागरूकता, अधिकार और अपराध कम करने की दिशा में काम करती है।

ट्विटर पोस्ट

NCIB ने मच्छर भगाने वाली क्वॉइल को लेकर किया सावधान