दिल्ली: मच्छर भगाने का कॉइल जलाकर सोया परिवार, 6 की दम घुटने से मौत
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रात को मच्छर भगाने के लिए कॉइल जलाकर सोए परिवार के 6 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। 3 अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलती कॉइल किसी समय गद्दे पर गिर गई, जिससे घर में धुआं फैल गया और परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। इसके बाद 6 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा शामिल है।
एक कमरे में सो रहे थे 9 लोग
पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर परिवार के सभी सदस्य रहते थे। इसी पर एक कमरे में परिवार के 9 लोग साथ सो रहे थे। पुलिस को शुक्रवार सुबह 9:00 बजे इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। जब पुलिस पहुंची तो घर में 9 लोग बेहोश मिले, इनको अस्पताल ले जाया गया जिसमें से 6 को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।