
NCERT का फैसला, 12वीं के पाठ्यक्रम से हटेगा खालिस्तान का जिक्र
क्या है खबर?
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 12वीं के पाठ्यक्रम से खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला लिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की थी।
स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि SGPC ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की किताब में श्री आनंदपुर साहिब संकल्प पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर NCERT को पत्र लिखा था, जिसके बाद इनमें से कुछ लाइन को हटा दिया गया है।
आपत्ति
किन लाइनों को हटाया गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इसकी व्याख्या एक अलग सिख राष्ट्र की दलील के रूप में भी की जा सकती है' और 'खालिस्तान का निर्माण' आदि लाइनों को हटाया गया है।
इस पर SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था, "सिखों के बारे में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं पर SGPC की कड़ी आपत्ति है। NCERT की किताबों में सिखों से जुड़े ऐतिहासिक संदर्भों को तोड़ा-मरोड़ा गया है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले स्कूल शिक्षा सचिव
#WATCH | SGPC wrote a letter to NCERT regarding objectionable content on Sri Anandpur Sahib Resolution in class 12th Pol. Science book. The line '...but it could also be interpreted as a plea for a separate Sikh nation' is dropped...In the same section, from the last sentence of… pic.twitter.com/U10pgTi56d
— ANI (@ANI) May 30, 2023