बॉलीवुड ड्रग्स मामला: NCB ने दो प्रमुख सप्लायरों को दबोचा, 2.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आई बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल की बात की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। NCB टीम ने बुधवार सुबह गुप्ता सूचना के आधार पर अंधेरी पश्चिम इलाके में दबिश देकर बॉलीवुड में ड्रग्स के दो सबसे बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने उनके पास से 2.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की है।
NCB ने गुप्ता सूचना के आधार पर की कार्रवाई
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार NCB को अंधेरी पश्चिम में बॉलीवुड में बहुतायत में ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी रीगल महाकाल के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में दबिश देकर मुख्य सप्लायर रीगल महाकाल और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से 2.5 करोड़ रुपये कीमत की पांच किलो हशीश (मलाला क्रीम) भी बरामद कर ली।
महाकाल के पास से बदामद हुई अन्य ड्रग्स
NCB के जोनल निदेशक वानखेड़े ने बताया कि महाकाल के पास से पांच किलो हशीश के अलावा कम मात्रा में अफीम और एक्स्टेसी की गोलियां और 16 लाख रुपये नकद मिले हैं। अब आरोपी से ड्रग्स के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
इन इलाकों में भी छापेमारी कर रही है NCB की टीम
NCB की टीम महाकाल की गिरफ्तार के बाद अब लोखंडवाला और मिल्लत नगर इलाकों में भी छापेमारी कर रही है। टीम ने यह कार्रवाई अब तक हाथ लगी सूचनाओं के आधार पर की है। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स मामले में लेकर कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। वर्तमान में गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी के यहां छापेमारी चल रही है। यही आरोपी महाकाल को बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करता था।
सुशांत तक इस तरह पहुंचती थी ड्रग्स
NCB अधिकारियों ने बताया कि महाकाल बॉलीवुड में बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करता था। वह सितंबर में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी अनुज केशवाली को ड्रग्स सप्लाई करता था। इसके बाद अनुज रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह सहित अन्य लोगों तक ड्रग्स पहुंचाता था। केशवानी की गिरफ्तारी के बाद ही महाकाल का नाम सामने आया था और उसके बाद से ही टीम उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार को टीम ने उसे रंगो हाथों दबोच लिया।
NCB ने केशवाली के पास से भी बरामद की थी ड्रग्स
बता दें कि सितंबर में NCB ने एक ड्रग्स पैडलर कैजान इब्राहिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमें उसने केशवानी का नाम उजागर किया था। उसके बाद टीम ने केशवानी के घर छापा मारा था। कार्रवाई में वहां से 590 ग्राम हैश, 0.64 ग्राम LSD शीट्स, 304 ग्राम गांजा, आयातित मारिजुआना जॉइंट्स और कैप्सूल सहित 18,18,200 रुपये और 5,000 इंडानेशियाई मुद्रा बरामद की थी। उसके बाद केशवानी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
NCB ड्रग्स मामले में अब तक 27 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
बता दें बॉलीवुड में ड्रग्स की मौजूदगी को लेकर NCB की टीम अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, अगिसिलोस, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया भी शामिल हैं। रिया को गत 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके अलावा NCB ने मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान से भी पूछताछ कर चुकी है।