NCB और गुजरात ATS ने भोपाल में पकड़ी 1,800 करोड़ की ड्रग्स, 2 आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है।
NCB ने कार्रवाई के दौरान मौके से 907.09 किलोग्राम प्रतिबंधित मेफेड्रोन ड्रग्स (नशीली दवा) जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 1,800 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इसी तहर टीम ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्रवाई
NCB ने गुजरात ATS की सूचना पर की कार्रवाई
गुजरात ATS के उपमहानिरीक्षक (DIG) सुनील जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और नासिक निवासी प्रकाश बाने सांन्याल है।
उन्होंने बताया कि ATS को दोनों के भोपाल में एक ड्रग फैक्ट्री खोलने और उसमें मेफेड्रोन ड्रग्स तैयार करने की सूचना मिली थी।
इस पर उन्होंने सूचना की जांच कराई, जिसमें वह सही निकली। इसके बाद उन्होंने NCB को इसकी जानकारी देकर संयुक्त रूप से दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दे दिया।
जानकारी
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है बाने सांन्याल
DIG जोशी ने बताया कि बाने को साल 2017 में मुंबई पुलिस ने मेफेड्रोन ड्रग मामले में ही गिरफ्तार किया था। उस मामले में उसे 5 साल की सजा हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से कारोबार शुरू कर दिया।
जब्ती
NCB और ATS ने 5,000 किलोग्राम कच्चा माल भी बरामद किया
DIG जोशी ने बताया कि आरोपियों ने 6-7 महीने पहले बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक शेड किराये पर लिया था, जहां उन्होंने मेफेड्रोन के उत्पादन के लिए कच्चा माल और उपकरण खरीदना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी में 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन के साथ-साथ 5,000 किलोग्राम कच्चा माल, ग्राइंडर, मोटर, कांच की कुप्पी, हीटर और दवाओं के रासायनिक प्रसंस्करण में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।