छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने आम नागरिकों की गाड़ी को IED से उड़ाया; एक की मौत, 11 घायल
छत्तीसगढ़ में आज एक बार फिर से नक्सलियों ने आम नागरिकों के एक वाहन को निशाना बनाया। देतंवाड़ा में नक्सलियों ने आम लोगों को ले जा रहे एक वाहन को IED धमाके से उड़ा दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे और तेलंगाना जा रहे थे।
सुबह 7:30 बजे हुई घटना
घटना दंतेवाड़ा के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोटिया गांव के करीब हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक बुलेरो गाड़ी कुछ ग्रामीणों को नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर ले जा रही थी, तभी सुबह करीब 7.30 बजे घोटिया गांव के पास नक्सलियों ने IED बम से इसे उड़ा दिया। हमले में गाड़ी में सवार 12 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की स्थिति नाजुक थी। धान सिंह नामक एक घायल ने दम तोड़ दिया।
पुलिस का वाहन समझकर किया नक्सलियों ने हमला- पल्लव
पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया, "ये एक कमांड IED थी जिससे माओवादियों ने हमला किया क्योंकि हमें तार मिले हैं। धमाके से गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बचाया।" उन्होंने कहा कि हो सकता है कि नक्सलियों ने बुलेरो को पुलिस का वाहन समझ लिया हो और इसी कारण उस पर हमला किया हो।
गूगल मैप से गाड़ी चला रहा था ड्राइवर, गलत इलाके में घुसा
पल्लव ने आगे कहा, "वाहन में सवार सभी लोग मजदूर थे और बालाघाट से तेलंगाना जा रहे थे। किसी भी पुलिस वाहन को नारायणपुर को दंतेवाड़ा से जोड़ने वाले निर्माणाधीन रूट पर जाने की अनुमति नहीं है। ड्राइवर गूगल मैप को फॉलो कर रहा था, इसलिए वो गलत इलाके में घुस गया और उस पर हमला हुआ।" उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
पिछले महीने नक्सलियों ने किया था सात युवकों का अपहरण
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सात युवकों का अपहरण कर लिया था। ये सभी युवक जगरगुंडा के कुंदेड़ गांव के रहने वाले थे और नक्सली 18 जुलाई को उन्हें पकड़ कर ले गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सली अब तक गांव के 34 लोगों को ले जा चुके हैं। युवकों के अपहरण के बाद गांव में दहशत का माहौल है और यह लगभग खाली हो चुका है।