स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात करेंगे। इंडिया टुडे के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के समारोह में 117 एथलीटों का पूरा भारतीय दल मौजूद रहेगा। इसके बाद दिन में करीब 1 बजे ओलंपिक में भारत के लिए 6 पदक जीतने वाले एथलीटों से प्रधानमंत्री मोदी मिलेंगे। मुलाकात के स्थान को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। इस दौरान कोच भी शामिल होंगे।
खिलाड़ियों से की थी फोन पर बात
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से खेल के तुरंत बाद फोन पर बात की थी और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने प्रदर्शन से पदक पाने में चूकने वाले खिलाड़ियों को भी समर्थन दिया था। उन्होंने कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट के लिए एक्स पर समर्थन का ट्वीट किया था। पिछली बार भी ओलंपिक में पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ियों से मोदी ने मुलाकात की थी और उनसे चाय के दौरान चर्चा की थी।
भारत ने जीते 6 पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते। भारत ने हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती और निशानेबाजी के खेल में यह पदक जीते, जिसमें एक रजत और 5 कांस्य शामिल हैं। इस संस्करण में भारत को कोई स्वर्ण पदक नहीं मिल सका और यही कारण रहा कि पदक तालिका में भारत 71वें स्थान पर रहा। इस बीच पदक तालिका में शीर्ष-5 स्थान हासिल करने वाले देशों में क्रमशः अमेरिका, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस रहा है।