बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये भेजे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 22 ,000 करोड़ रुपये की धनराशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के जरिए भेजी है।
बिहार के 75 लाख किसानों के खातों में 1,600 करोड़ रुपये की धनराशि डाली गई है। योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये 3 किस्तों में मिलते हैं।
निशाना
लालू यादव पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और कहा कि जो काम उनकी केंद्र सरकार सोच रही है, वह पशुओं का चारा खाने वाले कभी नहीं सोच सकते।
बता दें कि लालू यादव बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में जेल जा चुके हैं।
मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) के शासन को जंगलराज कहा। इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
ट्विटर पोस्ट
नरेंद्र मोदी भागलपुर में
बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। https://t.co/ScyieLvMYS
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025