पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने पर प्रधानमंत्री ने IOA से विरोध जताने को कहा
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर कड़ा विरोध जताने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उषा से बात कर इस मुद्दे पर उनसे प्रत्यक्ष जानकारी मांगी और उनसे पूछा कि विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत के पास आगे क्या विकल्प है। उन्होंने अध्यक्ष से आगे के सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है।
पेरिस ओलंपिक समिति के सामने विरोध दर्ज कराने को कहा
खबर है कि पीटी उषा से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की मदद के लिए पेरिस ओलंपिक समिति के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मामले में दिलचस्पी दिखाने के बाद ओलंपिक संघ की ओर से आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इससे पहले मोदी ने विनेश के लिए एक भावुक संदेश लिखा था और उन्हें चैंपियन बताते हुए कहा कि वह चुनौती से लड़ सकती हैं।
क्या है मामला?
फोगाट कुश्ती में 50 किलोग्राम भार वर्ग में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर रजत पदक पक्का कर फाइनल में प्रवेश कर गई थीं, लेकिन अब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके पीछे उनका वजन बढ़ना बताया गया है। उनके अयोग्य होने की पुष्टि करते हुए IOA ने बताया कि विनेश का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया है। अब इस वर्ग में वह सबसे आखिरी स्थान पर टूर्नामेंट खत्म करेंगी।