अगली खबर
    
     
                                                                                सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आसमान में दी सुरक्षा, जेद्दा पहुंचाया
                लेखन
                गजेंद्र
            
            
                            
                                    Apr 22, 2025 
                    
                     02:30 pm
                            
                    क्या है खबर?
सऊदी अरब के 2 दिवसीय दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष सद्भावना प्रदर्शन के तहत सऊदी के लड़ाकू विमानों ने आसमान में सुरक्षा प्रदान की।। प्रधानमंत्री मोदी के विशेष विमान ने जैसे ही जेद्दा शहर के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 विमानों ने सुरक्षा घेरा बना लिया। प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार सुबह जेद्दा की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आसमान में सुरक्षा
#WATCH | सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में जेद्दाह जाते समय सुरक्षा प्रदान की। pic.twitter.com/HHS5SnYWW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025