सांसदों के साथ बैठक में नरेंद्र मोदी का संदेश, कहा- 2047 तक बनाना है विकसित भारत
क्या है खबर?
नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार है।
इससे पहले उन्होंने नए मंत्रिमंडल में शामिल सांसदों के साथ अपने आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर विशेष बैठक की और अहम संदेश दिया।
उन्होंने बैठक में शामिल 22 सांसदों से आगामी 100 दिन की कार्य योजना पर पूरी मेहनत के साथ काम करने और 2047 तक देश को विकासशील से पूरी तरह विकसित बनाने का संदेश दिया।
दावा
तैयार है 5 साल का रोडमैप- मोदी
इस बैठक में मोदी ने कहा, "आगामी 5 साल का रोडमैप भी तैयार है। आप उस पर जी जान से जुट जाइएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 में देश को पूरी तरह विकसित बनाना है। जनता को NDA पर भरोसा है, उसे और मजबूत करना है।"
उन्होंने कहा, "100 दिन की कार्य योजना को जमीन पर उतारना है और लंबित योजनाओं को पूरा करना है। आपको जो विभाग मिलेंगे, उनमें इन चीजों को लागू करना है।"
भरोसा
बैठक में मौजूद सांसदों ने मोदी को दिलाया भरोसा
मोदी के साथ बैठक में कुल 22 सांसद मौजूद रहे। इनमें सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, रवनीत बिट्टू, अजय टमटा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस जयशंकर, सीआर पाटिल और कृष्णपाल गुर्जर शामिल थे।
इन सभी ने मोदी को सरकार योजनाओं को मूर्त रूप देने का भरोसा दिलाया।