
वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर नरेंद्र मोदी बोले- हाशिए पर मौजूद लोगों को मदद मिलेगी
क्या है खबर?
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है और इसे देश के लिए महत्वपूर्ण क्षण बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे उनको विशेष मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं और उन्हें आवाज-अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।'
बयान
वक्फ जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई थी- मोदी
मोदी ने लिखा, 'दशकों से, वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई थी। इसने विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाया। संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे।'
उन्होंने लिखा, "देश अब एक ऐसे युग में प्रवेश करेगा, जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा, हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा की प्राथमिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विधेयक
राज्यसभा में बहुमत से पास हुआ विधेयक
राज्यसभा में शुक्रवार तड़के 2:30 बजे वक्फ संशोधन विधेयक सत्ता पक्ष के बहुमत से पास हो गया। हालांकि, विपक्ष इसके खिलाफ में रहा।
राज्यसभा में विधेयक को लेकर 12 घंटे की बहस चली। 2 बजे के बाद हुई वोटिंग में विधेयक के समर्थन में 128 वोट, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े।
इससे पहले लोकसभा में गुरुवार तड़के हुई वोटिंग में विधेयक के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे।