Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लोगों को दिया कम तेल खाने का चैलेंज, कौन-कौन हस्ती शामिल?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लोगों को कम तेल खाने का चैलैंज दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लोगों को दिया कम तेल खाने का चैलेंज, कौन-कौन हस्ती शामिल?

लेखन गजेंद्र
Feb 24, 2025
12:18 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में मोटापे की समस्या को उठाते हुए 10 लोगों को एक चैलेंज देने की बात कही थी, जिसकी सूची उन्होंने सोमवार जारी की है। सूची में 10 प्रमुख हस्तियां शामिल हैं, जो अपने खाने में तेल की मात्रा कम करेंगे और दूसरों को भी यह चैलेंज देंगे। उन्होंने कहा था कि वे 10 लोगों को खाने में 10 प्रतिशत तेल कम करने का चैलेंज देंगे।

हस्तियां

मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!'

हस्ती

किसको-किसको मिला चैलेंज?

मोदी ने एक्स पर जो सूची जारी की है, उसमें महिंद्रा कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा, भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ओलंपिक विजेता मनु भाकर, मीराबाई चानू, मलयालम फिल्म अभिनेता मोहनलाल, इंफोसिस के सद-अध्यक्ष नंदन नीलेकणी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आर माधवन, गायक श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं। इन्हें अपने खाने में तेल की मात्रा कम करनी होगी और 10 अन्य लोगों को चैलेंज देना होगा।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?