
पाकिस्तान से तनाव के बीच रक्षा सचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे
क्या है खबर?
पाकिस्तान से तनाव के बीच सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की है।
मोदी पिछले 72 घंटे में रक्षा से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारियों और तीनों सेना प्रमुख से मुलाकात कर चुके हैं। रक्षा सचिव से पहले मोदी वायुसेना प्रमुख से मिले थे
रक्षा सचिव के साथ हुई बैठक को भी अहम माना जा रहा है। इसमें पाकिस्तान को देखते हुए सुरक्षा की स्थिति का आकलन किए जाने की संभावना है।
बैठक
रक्षा समिति की कैबिनेट बैठक कर चुके हैं मोदी
इससे पहले मोदी ने भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री को अरब सागर में समुद्री सुरक्षा की स्थिति की जानकारी दी थी।
मोदी रक्षा समिति की कैबिनेट बैठक भी कर चुके हैं, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी मौजूद थे।
कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के मायने
प्रधानमंत्री मोदी ऐसे समय पर बैठक कर रहे हैं, जब पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बढ़ता जा रहा है।
भारत के सिंधु जल समझौता रद्द करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह मुद्दा समेत भारत की अन्य कार्रवाई को लेकर मुद्दा उठाया है, जिसकी आज बैठक होनी है।
जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है और उनको सतर्क किया गया है।