प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी, जानिए क्या कहा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं।'
नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
जीत के नजदीक पहुंचे ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 41 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से 26 पर ट्रंप और 15 पर हैरिस को जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला के पास फिलहाल 214 और ट्रंप के पास 247 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं। ट्रंप ने समर्थकों के साथ पार्टी भी शुरू कर दी है।