प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा के बाद G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की रियो डी जेनेरियो पहुंचने की तस्वीर साझा की है। यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी 18 और 19 नवंबर को शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहेंगे।
यात्रा
भारतीय परंपरा के साथ हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया। इस दौरान भारतीय प्रशंसक भी मौजूद रहे।
बच्चों और महिलाओं ने गीत, गरबा नृत्य और ब्राजील के नागरिकों ने मंत्रों का उच्चारण किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा हूं। मैं शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री ने साझा किया स्वागत का वीडियो
A celebration of Indian culture in Brazil! Gratitude for a memorable welcome in Rio de Janeiro… pic.twitter.com/osuHGSxpho
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
जानकारी
इसके बाद गुयाना की यात्रा करेंगे मोदी
मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना शामिल है। ब्राजील के बाद मोदी 19 से 21 नवंबर तक राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा करेंगे। 50 से अधिक वर्षों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री गुयाना जाएगा।