प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा के बाद G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की रियो डी जेनेरियो पहुंचने की तस्वीर साझा की है। यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी 18 और 19 नवंबर को शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहेंगे।
भारतीय परंपरा के साथ हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया। इस दौरान भारतीय प्रशंसक भी मौजूद रहे। बच्चों और महिलाओं ने गीत, गरबा नृत्य और ब्राजील के नागरिकों ने मंत्रों का उच्चारण किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा हूं। मैं शिखर सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'
प्रधानमंत्री ने साझा किया स्वागत का वीडियो
इसके बाद गुयाना की यात्रा करेंगे मोदी
मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना शामिल है। ब्राजील के बाद मोदी 19 से 21 नवंबर तक राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के निमंत्रण पर गुयाना की यात्रा करेंगे। 50 से अधिक वर्षों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री गुयाना जाएगा।