
फिर से लागू होगा ऑड-इवन, सड़क पर कार चलाते समय ज़रूर रखें इन बातों का ध्यान
क्या है खबर?
कई महीनों तक सड़क पर मनमाना तरीक़े से गाड़ी दौड़ाने के बाद एक बार फिर से दिल्ली वासियों को ऑड-इवन के नियम का पालन करना होगा।
जी हाँ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह ऐलान कर दिया है कि दिवाली के बाद 04 से 12 नवंबर के बीच ऑड-इवन नियम लागू किया जाएगा।
ऑड-इवन नियम लागू होने के बाद सड़क पर कार चलाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहाँ जानें।
जानकारी
एक ही साल में दो बार लागू किया गया था ऑड-इवन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार दिल्ली में ऑड-इवन नियम 01 जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक लागू किया गया था। जबकि, दूसरी बार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2016 को लागू किया गया था।
निर्देश
कार नंबर के आख़िरी डिज़िट को देखा जाता है ऑड-इवन के तौर पर
इस बार दिल्ली में 04 नवंबर से 15 नवंबर के बीच ऑड-इवन लागू किया जाएगा।
इसका मतलब है कि ऑड (विषम- 1, 3, 5, 7, 9) तारीख़ को ऑड नंबर की कार और इवन (सम- 2, 4, 6, 8, 0) तारीख़ को इवन नंबर की कर ही सड़कों पर चलने के लिए मान्य होगी।
इस दौरान कार नंबर के आख़िरी डिज़िट को ऑड-इवन के तौर पर देखा जाता है। ऑड-इवन का नियम केवल निजी कारों पर ही लागू होता है।
नियम
महिलाओं को दी जाती है छूट
ऑड-इवन का नियम सोमवार से लेकर शनिवार तक लागू रहता है, जबकि रविवार को छूट दी जाती है। यानी रविवार के दिन हर नंबर की गाड़ियों को सड़क पर चलने की अनुमति होती है, क्योंकि इस दिन छुट्टी होती है।
इस नियम के तहत महिलाओं को विशेष तौर पर छूट दी जाती है। वहीं, जिन कारों में स्कूली बच्चे होते हैं, उनके ऊपर भी यह नियम लागू नहीं होता है।
ऑड-इवन का नियम CNG कार पर लागू नहीं होता है।
जानकारी
ओला-ऊबर की मनमानी पर लगाई जाएगी लगाम
बता दें कि कमर्शियल कार जैसे ओला-ऊबर पर भी ऑड-इवन नियम लागू नहीं होता है। लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि ओला-ऊबर वाले काफ़ी मनमानी करते हैं, इसलिए इस बार उनकी मनमानी पर लगाम लगाई जाएगी।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर ऑड-इवन को लेकर वायरल हो रहे हैं कई मीम
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 2016 में दो बार ऑड-इवन नियम लागू किया था, जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था।
इसके बाद जब 2017 में इसको लागू करने की कोशिश की गई, तो सुप्रीम कोर्ट की समिति ने इसको लागू करने के ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया।
अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में ऑड-इवन नियम लागू करने की बात की है। इस समय सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस अंदाज़ में एक यूज़र ने ली ऑड-इवन की चुटकी
#OddEven #oddevenagain started again
— thedipak❄ (@DipakKalePatil) September 13, 2019
Delhites: pic.twitter.com/SI0zL1sldQ
ट्विटर पोस्ट
ऑड-इवन पर अनोखा मीम
#oddeven is Back
— Ritik (@younglord_____) September 13, 2019
Delhi wale: pic.twitter.com/gftcaNYC7I