
उत्तर प्रदेश: गोंडा में मुस्लिम फकीरों के साथ बदसलूकी, आतंकी और जिहादी कहा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थानीय लोगों के भिक्षा मांग रहे तीन मुस्लिम फकीरों को गाली देने और परेशान करने की घटना सामने आई है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आरोपियों को फकीरों को 'जिहादी' और 'आतंकी' जैसे शब्द कहते हुए सुना जा सकता है।
पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला
गोंडा के डिंगुर गांव का है मामला
गोंडा के डिंगुर गांव के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि कुछ लड़के डंडों के साथ तीन मुस्लिम फकीरों का पीछा कर रहे हैं।
वीडियो में लड़कों को फकीरों को उनके धर्म से जुड़ी गालियां देते हुए सुना जा सकता है और कुछ लड़के उन्हें पीटने की बात भी कह रहे हैं।
एक युवक कहता है, "ये साधुओं के कपड़े पहनते हैं, लेकिन वे इन पैसों से बिरयानी खाएंगे।"
घटना
पहचान पत्र नहीं दिखाने पर फकीरों को कहा आतंकवादी और जिहादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक अपने हाथ में बांस का एक बड़ा डंडा लिए फकीरों को पकड़ता है और उनसे उनके पहचान पत्र की मांग करता है।
जब फकीरों ने यह कहा कि वह कोई पहचान पत्र अपने साथ लेकर नहीं घूमते हैं तो यह सुनकर वह उन्हें जिहादी और आतंकवादी कहने लगता है।
वह कहता है, "अपना आधार कार्ड दिखाओ, नहीं तो हम पीट-पीट कर तुम्हारा भूसा निकाल देंगे।"
हिदायत
लड़के ने कहा- तुम सब आतंकी हो, हमेशा आधार कार्ड लेकर चला करो
आरोपी लड़का फकीरों से उनका नाम और पता भी पूछता है। वह उनसे कहता है, "तुम सभी लोग आतंकवादी हो... हमेशा अपना आधार कार्ड साथ लेकर चला करो।"
जब एक व्यक्ति बीच-बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश करता है तो लड़के उसे दूर धकेल देते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वायरल वीडियो
TV और सोशल मीडिया पर जानबूझकर जहर उगलने वाले जाहिल आत्ममुग्ध नफरती चिंटुओं की ही देन है कि गाँव में भिक्षा माँगने आए फकीरों को पीटा जा रहा है, गालियाँ दी जा रही हैं, जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए जा रहे हैं.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 8, 2022
ये वीडियो यूपी के गोंडा जिले के खरगूपुर डिंगुर गाँव का है. pic.twitter.com/0lv48bh4cZ
अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में भारत
मुस्लिम फकीरों के साथ हिंसा का ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की टिप्पणियों के कारण भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती नफरत सुर्खियों में है।
पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने 27 मई को एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर पैगंबर के खिलाफ विवादित पोस्ट की थी।
कार्रवाई
दोनों नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है भाजपा, स्पष्टीकरण भी किया जारी
भाजपा मामले में नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और जिंदल को निष्कासित कर चुकी है, हालांकि इसके बाद भी ये विवाद थमा नहीं है।
भाजपा अपने स्तर पर भी एक लंबा बयान जारी कर चुकी है। इसमें उसने कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक प्रतीक के अपमान की कड़ी निंदा करती है।
पार्टी के अनुसार, किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान उसकी विचारधारा के खिलाफ है।