महाराष्ट्र: CEO का बंदूक के बल पर अपहरण, शिंदे गुट के विधायक के बेटे पर आरोप
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक म्यूजिक कंपनी के CEO का बंदूक के बल पर अपहरण करने के मामले में शिवसेना विधायक के बेटे राज सुर्वे और आदिशक्ति फिल्म्स कंपनी के मालिक मनोज मिश्रा समेत लगभग 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। आरोपों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज के लोगों ने CEO का अपहरण किया और उसे विधायक के कार्यालय ले गए। बंदूक दिखाकर उनसे कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए गए।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने बचाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपहरण की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से CEO को मुक्त कराया गया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण और हथियार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक कार्यालय में जबरन घुसते और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। लोग एक व्यक्ति को जबरदस्ती अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं। हालांकि, फुटेज में राज सुर्वे नहीं दिख रहे।
क्या है मामला?
आजतक के मुताबिक, अपहरण का जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें विधायक के बेटे राज सुर्वे नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन CEO का अपहरण कर मुंबई के जिस कार्यालय में ले गए, वहां राज मौजूद थे। NDTV के मुताबिक, मामला कंटेट बनाने को लेकर डिटेल लैटरल रखकर 8 करोड़ रुपये कर्ज देने का है। आदिशक्ति फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल के मालिक पीड़ित CEO को पैसा वापस नहीं करना चाहते हैं, इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।