
राजस्थान: जयपुर में व्यक्ति की हत्या कर बताया आत्महत्या, पत्नी और उसके प्रेमी पर लगे आरोप
क्या है खबर?
राजस्थान के जयपुर में खोह नागोरियान थाने में महिला नसीम बानो ने अपने बेटे शौकीन (38) की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और प्रेमी पर लगाया है। बानो का कहना है कि उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया। महिला ने बताया कि बहु शमा परवीन उनके बेटे शौकीन पर परिवार से अलग रहने का दबाव बनाती थी। वे अलग रहने लगे तो शमा ने अपने प्रेमी शाहिद कुरैशी के साथ मिलकर शौकीन की हत्या कर दी।
आरोप
कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग
पुलिस का कहना है कि 17 फरवरी को शौकीन ने फांसी लगाई थी। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। शौकीन की मां नसीम को उनके पोते ने फोन कर इस बारे में बताया था। बानो का कहना है कि उनके बेटे के गले में कोई निशान नहीं थे, उसे जहर देकर मारा गया है। महिला ने पुलिस से मांग की है कि शौकीन का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।