Page Loader
ग्वालियर: जेल में बंद हत्या के आरोपी ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया

ग्वालियर: जेल में बंद हत्या के आरोपी ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया

May 05, 2020
03:48 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल में एक कैदी द्वारा अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल में बने शिवलिंग पर चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की सूचना लगते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी को आनन-फानन में लहुलुहान हालत में शहर के जयारोग्य अस्पताल की ट्रामा यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस वारदात के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच में जुटी है।

घटना

सुबह पूजा के दौरान दिया घटना को अंजाम

ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला कैदी भिंड निवासी विष्णु सिंह है। वह प्रतिदिन की तरह सुबह नहाने के बाद जेल परिसर में बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। उसी दौरान उसने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना के बाद अधिक मात्रा में खून बहने पर वह बेहोश हो गया। जेल प्रहरियों को इसकी सूचना लगते ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी

चम्मच से बनाया धारदार हथियार

जेल अधीक्षक साहू ने बताया कि आरोपी विष्णु सिंह नियमित रूप से मंदिर में पूजा-अर्चना करता था। उसने मंदिर में रखी चम्मच चुरा ली और उसे धारदार हथियार का रूप दे दिया। इसी से उसने घटना को अंजाम दिया है।

सपना

कैदी ने कही भगवान शिव के सपने में आने की बात

जेल अधीक्षक साहू ने बताया कि अस्पताल पहुंचाने के बाद जब कैदी विष्णु को होश आया तो उससे घटना का कारण पूछा। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को भवागन शिव उसके सपने में आए थे। उन्होंने उसे अपना प्राइवेट पार्ट काटकर जेल परिसर में स्थिति मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए कहा था। इस पर उसने रात को ही चम्मच को धार लगाकर उसे पैना कर लिया और सुबह घटना को अंजाम दे दिया।

हत्या

हत्या के आरोप में काट रहा है जेल की सजा

जेल अधीक्षक साहू ने बताया कि विष्णु मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाला है। उसने ऊमरी थाने में घुसकर पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि जेल में विष्णु का व्यवहार ठीक था। ऐसे में वह अब घटना के पीछे के वास्तविक कारणों को जानने का प्रयास कर रहे हैं। नवभारत टाइम्स के अनुसार, विष्णु हत्या सहित अन्य मामलों में 63 साल की सजा भुगत रहा है और पिछले दो साल से जेल में बंद है।