Page Loader
फतेहपुर: अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

फतेहपुर: अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Nov 03, 2019
02:00 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लोगों ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 वर्षीय नसीर कुरैशी अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर भागने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान छह लोगों ने लाठी और डंडों से पीटकर उसे मार डाला। इस घटना का वीडियो सामने आने तक पुलिस इससे इनकार करती रही। वीडियो आने पर पुलिस ने कहा कि उसने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच

वीडियो में दिख रहे पांच लोगों की हुई पहचान

घटना की जानकारी देते हुए फतेहपुर के DSP श्रीपाल यादव ने कहा कि मृत शख्स पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप है। हत्या के बाद जब वह भागकर जा रहा था तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उस पर पत्थरबाजी करने लगे। मारपीट में शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उसने घटना के वीडियो में दिख रहे पांच लोगों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

घटना

गली और छत्तों पर खड़े देखते रहे लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में पड़े नसीर की भीड़ बुरी तरह पिटाई कर रही है। इस दौरान डंडे से नसीर पर प्रहार करता है। इसके बाद वीडियो में गलियों और छत्तों पर खड़े लोगों को देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में टीशर्ट पहने एक आदमी बीच में आता है और वहां पर सेल्फी लेता है। बाद में वह गली में बेहोशी की हालत में पड़े नसीर और वहां खड़े लोगों का वीडियो बनाता है।

आरोप

नसीर पर है अपनी पत्नी की हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि नसीर कुरैशी का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस हमले में नसीर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उसे छुडा़ने आई नसीर की सास को चोटें आई हैं। उन्होंने घटना के बाद शोर मचाया था। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने नसीर को घेरकर उसकी पिटाई की।

जानकारी

गांव में पुलिसबल तैनात

नसीर और उसकी पत्नी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।