इंस्टाग्राम पर सेल्फी देखकर युवक के पास पहुंचे चार आरोपी, किया गैंगरेप
मुंबई में एक 22 वर्षीय युवक का किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने बताया किगिरफ्तार किए गए चारों आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए पीड़ित से जुड़े हुए थे। यह घटना रविवार की है, जब पीड़ित युवक कुर्ला के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा था। उसने वहां से एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। सेल्फी को देखकर आरोपी युवक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे।
पीड़ित को जबरदस्ती कार में ले जाया गया
रेस्टोरेंट के बाहर आकर दो आरोपियों ने पीड़ित युवक को बताया कि वो उसे इंस्टाग्राम के जरिए जानते हैं। दोनों ने उसे अपने साथ बाइक पर बैठने को कहा। पीड़ित युवक उनके साथ बाइक पर बैठ गया और तीनों विद्याविहार की तरफ चल पड़े। रास्ते में पीड़ित युवक ने जब उन्हें रुकने को कहा तो वो नहीं माने और उसे जबरदस्ती कार में बैठा दिया। कार में पहले से एक शख्स बैठा हुआ था।
कार में किया गया रेप
पीड़ित युवक ने कहा कि कार में उन तीनों लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप से कार में तेल भरवाया, जिसके पैसे उसके क्रेडिट कार्ड से दिए गए। इसी दौरान एक और शख्स कार में सवार हो गया। चारों ने मिलकर पीड़ित से 2,000 रुपये छीन लिए और उसे सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस ने युवक को अस्पताल को भर्ती करवाया।
पुलिस ने बरामद की कार और बाइक
पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और कार को बरामद कर लिया है। मामले में गिरफ्तार लोगों की पहचान 21 वर्षीय मेहुल परमार, 23 वर्षीय असिफ अली अंसारी और 22 वर्षीय पीयूष चौहान के रूप में हुई है। चौथे आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। तीनों बालिग आरोपियों को पुलिस हिरासत और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजा गया है।