वर्ली BMW हादसा: आरोपी मिहिर शाह ने शराब का आदी होने की बात स्वीकारी
मुंबई के वर्ली में BMW कार से मछुआरा दंपति को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के आरोपी बेटे मिहिर शाह ने पुलिस के सामने शराब का आदी होने की बात कबूली है। NDTV के मुताबिक, मिहिर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अक्सर शराब पीता है। उसने कबूल किया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने विरार में एक नाई की दुकान पर दाढ़ी और बाल भी कटवाए थे।
पहले सामने आई थी शराब न पीने की बात
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिस नाई से मिहिर ने अपने बाल और दाढ़ी कटवाए थे, उसके भी बयान दर्ज किए गए हैं। बता दें कि घटना के समय मिहिर ने शराब पी थी या नहीं, इसे लेकर संशय था। मामले में जुहू स्थित बार की ओर से भी झूठी जानकारी पुलिस को दी गई थी। घटना के बाद मिहिर के 3 दिन गायब रहने से पुलिस उसके खून के नमूनों का परीक्षण नहीं करवा सकी है।
क्या है पूरा मामला?
7 जुलाई की सुबह कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी स्कूटी पर सवार होकर ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे। वापसी मे मिहिर ने तेज रफ्तार BMW कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिससे प्रदीप दूर गिरे, लेकिन कावेरी स्कूटी में फंसकर कार के साथ 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद से मिहिर फरार था, जिसे पुलिस ने 72 घंटे बाद गिरफ्तार किया। मिहिर का पिता जमानत पर है।