मुंबई: छोटी बहन की अश्लील तस्वीरें बॉयफ्रेंड को भेजने के आरोप में महिला गिरफ्तार
मुंबई में एक महिला को अपनी छोटी बहन की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने ये तस्वीरें अपने बॉयफ्रेंड को भेजी थी। दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके की रहने वाली यह महिला इसी इलाके में रहने वाले एक शादीशुदा पुरुष के साथ रिलेशनशिप में है। फिलहाल पुलिस महिला के शादीशुदा बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी है जो फरार है। आइये, इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
शादीशुदा है महिला का बॉयफ्रेंड
आरोपी महिला के बॉयफ्रेंड की पहचान दिनेश मरैया के रूप में हुई है। तीन बच्चों का बाप दिनेश कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड से उसकी छोटी बहन की अश्लील तस्वीरें मांग रहा था। यह मामला बुधवार को उस समय सामने आया, जब दिनेश की पत्नी ने पीड़िता के परिवार को बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन पर पीड़िता की अश्लील तस्वीरें देखी हैं। ये तस्वीरें उस वक्त ली गई थी, जब पीड़िता नहा रही थी।
दिनेश ने शादी का झांसा देकर मांगी तस्वीरें
जब पीड़िता के परिवार ने पीड़िता की बड़ी बहन, जो इस मामले में आरोपी है, से इन तस्वीरों के बारे में पूछा तो उसने कबूल किया कि ये तस्वीरें उसी ने दिनेश को भेजी हैं। महिला ने कहा कि दिनेश उससे छोटी बहन की अश्लील तस्वीरें मांग रहा था। आरोपी महिला ने कहा कि दिनेश ने उससे वादा किया था कि अगर वह अपनी छोटी बहन की तस्वीरें भेजेगी तो वह उससे शादी कर लेगा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दिनेश से शादी करने की चाह में आरोपी महिला ने अपनी छोटी बहन की अश्लील तस्वीरें उसे भेज दी। 28 अक्टूबर को जब पीड़िता नहा रही थी, तभी आरोपी ने दिनेश को वीडियो कॉल किया और कैमरा पीड़िता की तरफ कर दिया। पीड़िता इस पूरे वाकये से अनजान थी। वीडियो कॉल के दौरान दिनेश ने स्क्रीनशॉट ले लिए, जो उसकी पत्नी ने देख लिए। मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
पीड़िता और दिनेश के परिवार के बीच हुआ था झगड़ा
जांच में पता कि नवरात्रि समारोह के दौरान पीड़िता ने दिनेश की बेटी को डंडे से मारा था। इसके बाद पीड़िता और दिनेश की पत्नी के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आई थी। इस दौरान पीड़िता ने बीच में आए दिनेश को भी डंडे से मारा था। इस बात से दिनेश नाराज हो गया और उसने पीड़िता की बहन से उसकी अश्लील तस्वीरें भेजने को कहा।