LOADING...
मुंबई पुलिस ने दही हांड़ी उत्सव के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कौनसे रास्ते रहेंगे बंद? 
मुंबई दही हांड़ी उत्सव के चलते कई रास्तों पर यातायात बाधित रहेगा

मुंबई पुलिस ने दही हांड़ी उत्सव के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कौनसे रास्ते रहेंगे बंद? 

Aug 27, 2024
04:22 pm

क्या है खबर?

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार (27 अगस्त) को मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गोविंदाओं की टोली दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस आयोजन देखने के लिए सड़कों और गली-मोहल्लों में लोगों की भारी भीड़ जमा होगी। इसी को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

यातायात बाधित 

भांडुप ग्राम रोड पर निकलने से बचें 

एडवाइजरी के अनुसार, भांडुप, नारदस नगर, वैभव चौक पर बस रूट 605, एसएस राव रोड पर गोपाल नाइक चौक, मिंट कॉलोनी से गांधी अस्पताल तक बस रूट 217 पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। इसी प्रकार भांडुप ग्राम रोड पर, 307 बस रूट को भांडुप सोनापुर के साथ हीरानगर और भांडुप पुलिस स्टेशन के बीच शास्त्री रोड पर डायवर्ट किया है। साथ ही काशीनाथ घाणेकर चौक, बस रूट 484 को वसंत विहार बस स्टॉप से ​​​​पवार नगर की ओर मोड़ दिया है।

ट्रैफिक डायवर्ट

इन रास्तों का डायवर्ट किया ट्रैफिक

दही हांडी उत्सव के चलते फिटवाला रोड बंद रहेगा, जिससे बस रूट 167 को सेनापति बापट रोड के डायवर्ट किया है। जंगल मंगल रोड से गुजरने वाले वाहनों को लाल बहादुर शास्त्री रोड के रास्ते से गुजरना होगा। इसी प्रकार दादर एमसी में जवले रोड, कबूतर खाना पर बस रूट नंबर 118 के अलावा ठाकुर सिनेमा पर बस रूट 287 और 629 बाधित हो गया है। साथ ही रूट 325/419/अप डाउन को अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड से डायवर्ट किया है।

ट्विटर पोस्ट

ट्रेफिक पुलिस ने दही हांड़ी उत्सव को लेकर किया पोस्ट