Page Loader
एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क और इंडिगो की 2 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क और इंडिगो की 2 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

लेखन गजेंद्र
संपादन भारत शर्मा
Oct 14, 2024
11:17 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में उतारा गया। विमान के उड़ान भरने के बाद मिली धमकी को देखते हुए विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है। इसके कुछ देर बाद इंडिगों की मुंबई-मस्कट और मुंबई-जेद्दा उड़ानों में भी बम की धमकी मिल गई।

धमकी

उड़ान भरने के तुरंत बाद मिली धमकी

न्यूयॉर्क के लिए विमान ने सोमवार तड़के 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद उसे धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद जानकारी विमान के पायलट को दी गई और विमान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया। एयरलाइन की ओर से धमकी की पुष्टि नहीं की गई है। हवई अड्डे के अधिकारियों को विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। विमान को सुरक्षित रवाना जाएगा।

अन्य

इंडिगो की 2 उड़ानों में भी मिली बम की धमकी

इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, मुंबई-मस्कट (6E 1275) और मुंबई-जेद्दा (6E 56) उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों विमानों को तुरंत अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, "प्रोटोकॉल के तहत विमानों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। हालांकि, अभी कुछ नहीं मिला है।"

जांच

पहले भी हो चुकी है आपातकालीन लैंडिंग

इससे पहले भी लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में उतार लिया गया था। विमान के शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला था, जिस पर बम होने का संदेश लिखा था, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई। घटना के दौरान विमान में 290 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था।