
मुंबई: शिवसेना नेता की धमकी के बाद मिठाई की दुकान के संचालक ने ढका 'कराची' नाम
क्या है खबर?
मुंबई में शिवसेना नेता और कार्यकर्ता खुलेआम दादागिरी कर रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
अब एक शिवसेना नेता ने बांद्रा पश्चिम स्थित मिठाई की एक प्रसिद्ध दुकान 'कराची स्वीट्स' के मालिक को नाम बदलने की धमकी दे दी।
इसके बाद दुकान मालिक ने मजबूरन अपनी दुकान के नाम से 'कराची' शब्द को अखबार लगाकर ढकना पड़ गया। मुंबई में घटित इस मामले की अब लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
प्रकरण
शिवसेना नेता ने दी दुकान का नाम बदलने की धमकी
इंडिया टुडे के अनुसार शिवसेना नेता नितिन नंदगावकर ने 'कराची स्वीट्स' पर पहुंचकर मालिक को कराची नाम बदलने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा, "मुंबई में आप कराची नाम नहीं रख सकते। कराची नाम से हमें तकलीफ है, कराची नाम से पता चल रहा है कि पाकिस्तान से आए हो।"
उन्होंने आगे कहा, "आप पाकिस्तान से आए हमें बहुत अच्छा लगा और आपका स्वागत है, लेकिन आप मुंबई में कराची नाम नहीं रख सकते और आपको इसे बदलना होगा।"
कारण
आतंकियों का देश है पाकिस्तान- नंदगांवकर
नंदगांवकर ने आगे कहा, "कराची नाम से हमें नफरत है, क्योंकि पाकिस्तान देश आतंकियों का देश है। आप चाहे किसी भी धर्म से हों, लेकिन आपको कराची नाम बदलकर मराठी में कुछ लिखना होगा। इसके लिए हम आपको समय दे रहे हैं।"
उन्होंने यह भी कहा, "आप BMC के पास जाइए और इस नाम को बदलने की प्रक्रिया शुरू कीजिए। आपको जरूरत होगी तो हम आपकी मदद करेंगे।"
इसके बाद संचालक ने नाम को अखबार से ढक दिया।
जानकारी
दुकानदार से बातचीत का वायरल हुआ वीडियो
नंदगांवकर द्वारा दुकान संचालक को नाम बदलने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद लोगों ने नंदगावकर की तीखी आलोचना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह से दुकानदार को धमकी देना गलत है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
WATCH: Shiv Sena leader Nitin Nandgaokar demands #Karachi Sweets outlet in Mumbai's Bandra West be renamed; gives deadline after saying, "Mujhe Karachi naam se hi nafrat hai!" pic.twitter.com/uwCgmgiUyP
— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) November 19, 2020
बयान
दुकान का नाम बदलने को लेकर वकील से ली है सलाह- दुकान संचालक
'कराची स्वीट्स' के मालिक ने इंडिया टुडे को बताया कि शिवसेना नेता नंदगांवकर ने उन्हें दुकान से कराची नाम हटाने को कहा है। उन्होंने सभ्य तरीके से बातचीत की थी। वह इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने वकील से इस संबंध में सलाह ली है।
उन्होंने कहा कि आगामी एक-दो दिन में साफ हो जाएगा कि उन्हें अपने दुकान के साइन बोर्ड से कराची शब्द हटाना है या नहीं। इसके बाद वह कदम उठाएंगे।
प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता ने सरकार से की दुकान संचालन की रक्षा करने की मांग
मामले में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए सरकार से दुकानदार की रक्षा करने की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के चाइनीज़ होटलों का चीन से कोई लेना-देना नहीं है, वैसे ही बांद्रा के कराची स्वीट्स का पाकिस्तान से कोई नाता नहीं। यह सत्य शिवसेना के बेवक़ूफ कार्यकर्ता कब समझेंगे? 70 साल पुरानी दुकान का नाम बदलने की धमकी गलत है। मुख्यमंत्री तमाशा ना देखें, उसकी रक्षा करें।'
ट्विटर पोस्ट
नाम बदलने की मांग को संजय रावत ने भी बताया गलत
Karachi bakery and karachi sweets have been in mumbai since last 60 years. They have nothing to do with Pakistan . It makes no sense to ask for changing their names now.Demand for changing their name is not shivsena's official stance.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 19, 2020
पृष्ठभूमि
पहले भी एक डॉक्टर से बदसलूकी कर चुके हैं नंदगांवकर
बता दें कि नितिन नंदगांवकर पहले राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में थे, लेकिन जनवरी 2020 में उन्होंने मनसे को छोड़ शिवसेना ज्वॉइन कर ली। तभी से वो कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।
जुलाई 2020 में उन्होंने मुंबई के पलवल स्थित मशहूर हीरानंदानी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भी बदसलूकी की थी। उस दौरान भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो डॉक्टर को गाली तक दे रहे थे।