महाराष्ट्र: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान को धमकी देकर मांगी फिरौती, नोएडा से गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा कॉल आया है। खबरों के मुताबिक, धमकी करने वाले ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया था। इसकी जानकारी अब पुलिस को दी गई है, जिन्होंने मामला दर्ज कर सुरक्षा बढ़ा दी है।
सलमान खान को भी मिली धमकी
जीशान की ओर से निर्मल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फोन करने वाले फिरौती भी मांगी है। इसके अलावा सलमान खान को भी धमकी भरा कॉल आया है। धमकी देने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई है। दोनों धमकियों का शक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर है। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी सलमान को धमकी देकर 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे। आरोपी झारखंड के जमशेदपुर में एक सब्जी विक्रेता था।
धमकी देने वाला 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार
जीशान की ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। उन्होंने तकनीक की मदद से 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान को गिरफ्तार किया है। गुरफान उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। उसे नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस गुरफान को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है। गुरफान ने ही जीशान के कार्यालय और सलमान खान को फोन कर धमकी दी थी और पैसे मांगे थे।
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और सलमान खान के दोस्तों में शामिल बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले 3 लोग एक बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है, जिसने सलमान से नजदीकियों को इसका प्रमुख कारण बताया है।