
मुंबई में आफत बनकर बरस रही बारिश, 21 लोगों की मौत, सरकारी छुट्टी का ऐलान
क्या है खबर?
मुंबई में बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई में हालत इतने खराब हो गए हैं कि नौसेना को बुलाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
अगले कई घंटों में मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
बारिश के कारण दीवारें गिरने से अलग-अलग जगहों पर 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना
मृतकों के परिजनों को पांच लाख मुआवजे का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के चलते मंगलवार रात को तीन अलग-अलग जगहों पर दीवारें गिरने की घटनाएं हुई हैं।
मलाड ईस्ट में दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत, कल्याण में तीन लोग और पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने के कारण छह लोग मौत के मुंह में समा गए।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घटनास्थलों पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी
बारिश के कारण सरकारी छुट्टी का ऐलान
भारी बारिश और जगह-जगह पानी भरने के कारण राज्य सरकार ने मुंबई में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। मंगलवार को मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार की तरफ से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
नौसेना को किया गया तैनात
#IndianNavy deploys various teams to provide relief to rain hit and stranded Mumbaikars in Kurla area @Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra @PIBMumbai @DDNewsHindi @SpokespersonMoD @rajnathsingh @DefenceMinIndia @airnewsalerts @nitin_gadkari @RanveerOfficial @meghnagulzar pic.twitter.com/hkIGFZNJI0
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 2, 2019
यातायात पर असर
विमान फिसलने के बाद मुख्य रनवे बंद
बारिश से रनवे पर पानी जमा होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान फिसल गया।
विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है।
वहीं रेलवे और सड़क यातायात पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।
वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी देेते हुए बताया कि नालासोपारा स्टेशन से जाने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
जानकारी
हाई टाइड की चेतावनी
मुंबई में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास समुद्र में हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है। हाई टाइड की ऊंचाई 4.53 मीटर तक हो सकती है। इस चेतावनी को देखते हुए लोगों को समुद्र किनारे से दूर रहने को कहा गया है।
ट्विटर पोस्ट
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
Passengers may please note that following Trains have been short terminated reversed from stations other than the destination due to water logging at Nallasopara following very heavy rains. Inconvenience is deeply regretted. #WRUpdates pic.twitter.com/vYK05TwIsx
— Western Railway (@WesternRly) July 2, 2019
बारिश
24 घंटों में दशक की सबसे भारी बारिश
मुंबई में रविवार से लेकर अब तक इस दशक की सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
इससे निचलने इलाकों में पानी भर गया है और सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की अनुमान जाहिर किया है इसलिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जाती है।
रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
ट्विटर पोस्ट
सड़कों पर भरा पानी
Mumbai: Streets in the city flooded due to heavy rainfall, people wade through water in Gandhi Market area. #MumbaiRains pic.twitter.com/R0n0G4Qs3q
— ANI (@ANI) July 2, 2019