मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पिकनिक से लौट रहे छात्रों से भरी बस पलटी, दो की मौत
क्या है खबर?
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस के नियंत्रण खोने से बड़ी दुर्घटना हो गई। बस के पलटने से उसमें सवार 45 छात्रों में दो की मौत हो गई, जबकि 35 छात्र घायल हैं।
हादसा रायगढ़ जिले के खोपोली इलाके में हुआ है। बस में मुंबई के चेंबूर इलाके की कोचिंग संस्थान के कक्षा 10 के छात्र और शिक्षक सवार थे।
सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों के हाथ व सिर पर चोट आई है।
हादसा
बस चालक का कंट्रोल खोने से हुआ हादसा
खबरों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने से चालक का कंट्रोल छूट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
NDTV के मुताबिक, छात्रों से भरी बस लोनावला से पिकनिक मना कर लौट रही थी। बस में छात्रों के अलावा शिक्षक भी शामिल थे।
बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रायगढ़ जिले के खालापुर इलाके में पिछले दिनों एक ट्रक के ब्रेक फेल होने का भी वीडियो सामने आया था। यहां से अक्सर हादसों की खबरें आती हैं।