मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप्प; शहर की बत्ती गुल, लोकल ट्रेनों पर भी असर
मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में खराबी होने से बत्ती गुल हो गई है। इस वजह से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और ट्रैफिक लाइट्स भी बंद हो गई हैं। मुंबई में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी BEST ने कहा है कि टाटा इनकमिंग की बिजली आपूर्ति बाधित होने से बिजली शहर को नहीं मिल पा रही है। इस वजह मुंबई के पश्चिमी, पूर्वी, उपनगर और ठाणे के कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है।
बीच रास्ते में खड़ी हुईं ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक 400 KV की लाइन में खराबी आई है। इन इलाकों में बिजली बहाल होने में एक घंटे से अधिक का समय लग सकता है। बिजली जाने की वजह से उपनगरीय इलाकों में चलने वाली लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें चर्चगेट और वसई के बीच खड़ी हो गईं हैं। सोमवार की सुबह का समय होने के कारण काम पर जा रहे लोगों को दिक्कतें आ रही हैं।
ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाके प्रभावित
आपूर्ति ठप्प होने के कारण मुंबई के अधिकतर इलाकों में सुबह से ही बत्ती गुल है। बताया जा रहा है कि साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई समेत किसी भी जगह पर बिजली नहीं है। ठाणे और नवी मुंबई जैसे इलाके भी प्रभावित हुए हैं। लोकल ट्रेनें बंद होने से लोग पैदल ही कार्यस्थल जाने को मजबूर है। चर्चगेट से वसई तक ट्रेन सेवा बंद है। हालांकि, वसई से बोरीवली के लिए बीच ट्रेनें चल रही हैं।
एयरपोर्ट और सेंसेक्स पर असर नहीं
हालांकि, बाकी इलाकों की तरह बिजली आपूर्ति ठप्प होने से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। यहां सामान्य दिनों की तरह काम चल रहा है।
आपातकालीन सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति कर रही अडानी इलेक्ट्रिसिटी
अडानी इलेक्ट्रिसिटी आपात सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति कर रही है। कंपनी ने ट्वीट कर बताया, 'पावर ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रिड सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत, अडानी पावर सिस्टम AEML दहानू जनरेशन के जरिए मुंबई में आपातकालीन सेवाओं के लिए 385 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति दे रहा है। हमारी टीम प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही है।'
आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों पर करें फोन
अगर आप मुंबई में रहते हैं और इस दौरान कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो आप 022-22694727, 022-226947725 और 022-22704403 नंबर पर फोन कर सकते हैं। मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तरफ से ये नंबर जारी किए गए हैं।
45-60 मिनट में बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी- ऊर्जा मंत्री
राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए कहा, "काल्वा-पाड़घे पावरहाउस के सर्किट 2 मेें तकनीकी खामी होने के कारण ठाणे और मुंबई के बीच के इलाकों में बिजली की किल्लत हुई है। हमारे कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं और अगले 45 से 60 मिनट के बीच बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।" इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने इसे लेकर ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है।