Page Loader
मुंबई पुलिस ने समुद्र डूब रहे 4 लोगों को बचाया, देखें वीडियो
मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को डूबने से बचाया

मुंबई पुलिस ने समुद्र डूब रहे 4 लोगों को बचाया, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jun 28, 2024
03:58 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को समुद्र के किनारे लहरों का आनंद ले रहे 4 लोगों को मुंबई पुलिस ने डूबने से बचा लिया। ये लोग तेज लहरों की वजह से पानी में गिर गए थे। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, इनमें एक 59 वर्षीय महिला और 3 अन्य लोग शामिल हैं। घटना मुंबई के मशहूर मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया के पास अलग-अलग हुई थी। इनको बचाने के लिए पुलिस के जवान समुद्र में कूद गए थे।

घटना

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार शाम को मरीन ड्राइव पर स्वाति कनानी (59) मौसम का आनंद ले रही थी, तभी उनका हैंडबैग पानी में गिर गया। उठाने की कोशिश में उनका पैर फिसला और तेज लहरों में बहती चली गईं। मरीन ड्राइव पुलिस के 2 अधिकारी सूचना मिलने पर 5 मिनट में पहुंचे और समुद्र में छलांग लगाकर उनको बचाया। वहीं ताज होटल के सामने दीवार पर बैठे 3 लोग तेज लहर के टकराने से समुद्र में गिर गए थे, उनको भी बचाया गया।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो