
मुंबई: 19 महीने के बच्चे को समलैंगिक व्यक्ति को 4.5 लाख रुपये में बेचा, 6 गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बच्चा बेचने से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 महीने के बच्चे को समलैंगिक व्यक्ति को बेचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, बच्चे को 4.65 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसे बचा लिया गया।
आरोपियों में बच्चे की मां (नाजमीन शेख), पिता (मोहम्मद शेख), एजेंट (सकीनाबन्नो शेख, राबिया, साइबा अंसारी) समलैंगिक व्यक्ति इंदर मेहरवाल शामिल हैं।
अपराध
मां ने ही दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवानी नगर की रहने वाली नाजमीन ने अपने बच्चे को बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उसने पुलिस को बताया कि पड़ोसी ने फिल्म इंडस्ट्री में "बच्चे की भूमिका" के लिए प्रतिदिन 2,000 से 3,000 रुपये देने की पेशकश की थी।
जब उसने अंसारी से संपर्क किया, तो उन्होंने उसे 10,000 रुपये दिए, लेकिन बच्चे को वापस नहीं किया और कहा कि उसने बच्चा बेच दिया है।
जांच
पैसा खत्म होने पर पुलिस के पास पहुंची
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि मां-बाप ने आपसी रजामंदी से बच्चे को एक समलैंगिक व्यक्ति को बेचा है।
इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो नाजमीन ने बताया कि बच्चे को बेचने के बाद उससे मिले पैसे उसके पति शेख ने खर्च कर दिए थे।
इस कारण बच्चे को खोने के डर से उसे वापस पाने के लिए उसने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।