Page Loader
मुंबई: पहली बारिश भी नहीं झेल पाया मेट्रो स्टेशन, उद्घाटन के 17 दिन बाद बना झरना
मुंबई के आचार्य अत्रे चौक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का 9 मई को हुआ था उद्घाटन

मुंबई: पहली बारिश भी नहीं झेल पाया मेट्रो स्टेशन, उद्घाटन के 17 दिन बाद बना झरना

लेखन गजेंद्र
May 26, 2025
05:03 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में समय से पहले आए मॉनसून ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दौरान इतनी बारिश हुई कि जगह-जगह जलभराव और यातायात की समस्या पैदा हो गई। सोशल मीडिया पर बारिश से बर्बादी का ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई की एक्वा लाइन-3 पर हाल में खोले गए आचार्य अत्रे चौक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पानी से लबालब दिख रहा है। स्टेशन के अंदर हर तरफ पानी का झरना बहता दिख रहा है।

बारिश

9 मई को हुआ मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और वर्ली को जोड़ने वाला यह मेट्रो स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मुंबई के दो सबसे व्यस्त वाणिज्यिक केंद्र को जोड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेशन का उद्घाटन 9 मई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था और 25 मई को हुई बारिश में मात्र 18 दिन बाद ही इसकी हालत खराब हो गई। वीडियो को कुछ यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन के अंदर से फिल्माया है। कुछ यात्री पानी में चलते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

वर्ली मेट्रो स्टेशन का दृश्य