
महाराष्ट्र: मुंबई में BMC के स्कूल में लगी भीषण आग, बिजली उपकरणों में हुए विस्फोट
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के परेल स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
जागरण वेबसाइट के मुताबिक, आग 5 मंजिला साईंबाबा स्कूल के स्टोर रूम में लगी। इसमें गद्दे भी रखे थे, जिससे आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग का धुआं उठता दिख रहा है। बिजली के उपकरणों के कारण विस्फोट भी हुए।
हादसा
मकर संक्रांति पर छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा
खबरों के मुताबिक, स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर छुट्टी थी, जिस वह से बड़ा हादसा टल गया। आग की सूचना अग्निशमन विभाग को सुबह 9ः30 बजे दी गई। मौके पर पहुंची 4 गाड़ियों ने आग को बुझाया।
इससे पहले कांदिवली में एक 23 मंजिला इमारत में भी आग लगी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
ट्विटर पोस्ट
आग का वीडियो
STORY | Fire breaks out in municipal school in Mumbai; no casualties
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2024
READ: https://t.co/TGUNAmeS7i
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/DtJKilJiTW