मुंबई: 13 महीने में तीन बार कोरोना से संक्रमित हुई डॉक्टर, दो बार वैक्सीनेशन के बाद
क्या है खबर?
मुंबई की एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर को पिछले 13 महीने में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से दो बार तो उसे वैक्सीन की दोनों खुराक लगने के बाद संक्रमित पाया गया।
तीसरी बार संक्रमित होने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने डॉ सृष्टि हलारी का सैंपल लिया है और उसकी जिनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।
महिला डॉक्टर तीनों बार घर पर ही ठीक हो गई।
पहला संक्रमण
पहली बार पिछले साल जून में संक्रमित पाई थीं सृष्टि
डॉ सृष्टि को सबसे पहले 17 जून, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। तब वह कोविड केंद्र में साथ काम करने वाले एक साथी डॉक्टर के संपर्क में आई थीं और उसके साथ खाना भी खाया था। बाद में उसे संक्रमित पाया गया जिसके बाद सृष्टि ने भी टेस्ट कराया और उन्हें भी संक्रमित पाया गया।
इसके बाद सृष्टि ने इस साल 8 मार्च को वैक्सीन की पहली और 29 अप्रैल को दूसरी खुराक लगवा ली।
दूसरा संक्रमण
इस साल मई में दोबारा संक्रमित पाई गईं सृष्टि
वैक्सीन लगवाने के बावजूद इस साल 29 मई को सृष्टि को दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया, "मुझमें कुछ लक्षण दिख रहे थे, लेकिन मैंने सोचा कि ये सर्दी-जुकाम या फ्लू है। लेकिन मेरे दोस्तों ने जोर दिया क्योंकि वायरस संक्रामक है और मेरे घर पर पहले से ही बीमार लोग हैं। मैंने टेस्ट कराया और मैं पॉजिटिव पाई गई। मैं ठीक तो हो गई लेकिन खून में कुछ दिक्कत पाई गई।"
तीसरा संक्रमण
जुलाई में फिर संक्रमित हुईं श्रुति
अब 11 जुलाई को सृष्टि को एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इस बार पहले उनकी मां को संक्रमित पाया गया और फिर वे पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता ये नया संक्रमण है या रि-इंफेक्शन है, लेकिन मेरे शरीर में वायरल लोड बढ़ गया है।"
उन्होंने कहा कि दूसरी और तीसरी बार में सिरदर्द, ज्यादा देर तक स्क्रीन ना देख पाना, शरीर में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले।
बयान
तीन बार संक्रमित पाए जाने से श्रुति हैरान
श्रुति ने कहा, "एक डॉक्टर होने के नाते मैं खुद भी हैरान हूं। मैं मरीजों को सुरक्षित रहने की सलाह देती हूं और लगातार कोविड संबंधी नियमों का पालन करती हूं, लेकिन फिर भी संक्रमित हो गई। हालांकि लक्षण गंभीर नहीं थे, लेकिन मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मुझे दूसरी बार संक्रमित पाए हुए 45 दिन हो गए हैं, तो हो सकता है कि पुराना संक्रमण फिर से सक्रिय हुआ हो। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है।"
बयान
श्रुति ने जताई किसी नए वेरिएंट से संक्रमित होने की आशंका
तीसरे टेस्ट के नतीजे गलत होने के सवाल पर श्रुति ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि इसमें लक्षण अधिक गंभीर थे। किसी नए वेरिएंट से संक्रमित होने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि उनके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।