मुंबई में ऐप आधारित प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, ठाणे से बांद्रा के बीच चलेगी
मुंबई ने मोबाइल ऐप आधारित प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत 12 दिसंबर से कर दी है। यह बस ठाणे से बांद्रा कुर्ला के बीच चलेगी। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की ओर से शुरू की गई इस सेवा के साथ ही मुंबई देश में सर्व इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा शुरू करने वाला पहला शहर बन गया है। सोमवार से शनिवार तक चलने वाली यह बस पहले चरण में ऑल डे रूट और एक्सप्रेस रूट पर चलेगी।
यात्रियों को मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं
'BEST चलो बस' सेवा में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। वे मोबाइल ऐप 'BEST chalo bus' से अपनी सीट भी बुक करा सकेंगे। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को 50 फीसद की छूट दी जाएगी। इसके अलावा USB चार्जर, लक्जरी सीट, लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी। BEST की आगे अन्य व्यस्त रूटों पर 200 से अधिक बस शुरू करने की योजना है। बस का किराया ऑल डे रूट पर 50 और एक्सप्रेस रूट पर 205 रुपये है।