मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ का सामने आया CCTV फुटेज, दिख रही अव्यवस्था
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार 27 अक्टूबर को मची भगदड़ का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें अव्यवस्था दिख रही है।
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की हो रही है, जिससे प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच वहां रेलवे पुलिस बल (RPF) के 2 जवान भी पहुंचते हैं, लेकिन वे भीड़ को संभालने में नाकाम नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के पहले का वीडियो
CCTV footage of yesterday’s stempede at Bandra Terminus. Less security, no proper arrangement, limited RPF staff, and people with huge luggage.
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) October 28, 2024
Festive season is here but I request please be careful while taking trains. pic.twitter.com/VR6NgsupKi
हादसा
कैसे हुआ था हादसा?
बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रात करीब 2:45 बजे ट्रेन संख्या 22921 को प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था, जो बांद्रा से गोरखपुर जाती है।
22 डिब्बों वाली पूर्णतया अनारक्षति ट्रेन को सुबह 5:10 बजे रवाना होना था। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे आ ही रही थी कि यात्री सीट रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लगे।
इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिसमें 2 की हालत गंभीर है।