मुंबई: मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने गई BMC टीम पर हमला, गाड़ियों में की तोड़फोड़
मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को एक मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने गई बृहन्मुंबई नगर निगम (MBC) की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने पथराव कर BMC के वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। BMC ने अब कार्रवाई को 8 दिन के लिए रोक दिया है।
क्या है पूरा मामला?
BMC अधिकारियों के अनुसार, धारावी इलाके में 90 फीट रोड पर बनी सुभानिया मस्जिद के एक हिस्से का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। पिछले साल मस्जिट कमेटी को नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने बताया कि BMC टीम के मौके पर पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रास्ता रोक लिया और वापस जाने को कहा। टीम के आगे बढ़ने पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, इससे दो गाड़ियों के शीशे टूट गए।
BMC ने हालातों को देखकर रोकी कार्रवाई
BMC अधिकारियों ने बताया कि लोगों को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था, लेकिन लोग धरने पर बैठ गए और BMC के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बने तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए अवैध निर्माध को तोड़ने की कार्रवाई को रोक दिया गया है। मस्जिद कमेटी को 8 दिन का समय दिया गया है। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने BMC के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है।
लोगों को मस्जिद को न तोड़ने को लेकर दिया तर्क
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद 25 साल से पुरानी है और इसका निर्माण पूरी तरह से सही है। BMC अधिकारी अब इसके निर्माण को अवैध बताकर तोड़ना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे।