महाराष्ट्र: मुंबई हवाई अड्डा शाम 5 बजे तक पूरी तरह बंद, जानिए क्या है कारण
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंगलवार को सुबह 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। रखरखाव कार्य के कारण इस दौरान 6 घंटे तक न तो कोई विमान हवाई अड्डे पर उतरेगा और न ही यहां से उड़ान भरेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई अड्डे पर आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। रखरखाव कार्य के बाद यह फिर से शुरू होगा।
बारिश के कारण खराब हुई हैं 2 हवाई पट्टी
NBT के मुताबिक, हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि मानसून और बारिश खत्म हो गई है, इसलिए हवाई पट्टी पर रखरखाव काम शुरू किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि बारिश के कारण 2 हवाई पट्टी खराब हुई हैं, रखरखाव कार्य के दौरान दोनों हवाई पट्टी बंद रहेंगी। इस संबंध में एक नोटिस 6 महीने पहले जारी किया गया था। बता दें कि हवाई अड्डा प्रशासन त्योहारों से पहले रखरखाव कार्य को पूरा कर लेना चाहता है।
मुंबई दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाद दूसरा सबसे व्यस्त मुंबई हवाई अड्डा है। यहां 2 क्रासिंग हवाई पट्टी हैं। बता दें कि दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू में हवाई अड्डों के पास समानंतर हवाई पट्टी है, जिससे वे वार्षिक रखरखाव के काम के साथ परिचालन को जारी रख सकते हैं, जबकि मुंबई में ऐसा नहीं है। मुंबई हवाई अड्डे में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल अगस्त की तुलना में इस बार 32 प्रतिशत वृद्धि हुई है।