Page Loader
मक्खन और अंडरगारमेंट में छिपाकर सोना ला रहा था यात्री, मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 
दुबई से सोना छिपाकर लाए यात्री को मुंबई में पकड़ा गया (तस्वीर: पीएक्सहेअर)

मक्खन और अंडरगारमेंट में छिपाकर सोना ला रहा था यात्री, मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 

लेखन गजेंद्र
Mar 04, 2024
06:04 pm

क्या है खबर?

दुबई से सोना छिपाकर लाए एक यात्री को मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। यात्री के पास से सोना और 2 आईफोन बरामद किए गए हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दुबई से लौटे भारतीय नागरिक को हवाई अड्डे पर जांच के लिए रोका गया था। उसके पास से 24 कैरेट सोने के 5 आभूषण, 3 रोडियम प्लेटेड सिक्के, सोने के तार (कुल वजन 215.00 ग्राम) और 2 आईफोन (प्रो 128GB) बरामद किए गए।

जांच

यात्री ने कहां-कहां छिपाया था सोना?

समाचार एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी यात्री ने मक्खन के पैकेट के अंदर और रुमाल के अंदर काफी बारीकी से सोने के तार के टुकड़े छिपाए थे। इसके अलावा उसने अंडरगारमेंट के अंदर सोने के तारों को ऐसे छिपाया था, जिसे पकड़ना मुश्किल लग रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर व्यक्ति को पकड़ा था। आरोपी यात्री से पुलिस टीम की ओर से पूछताछ की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, किस तरह छिपाया गया सोना