मुंबई: अग्निवीर महिला नौसैनिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
महाराष्ट्र के मुंबई में अग्निपथ योजना के तहत नौसेना में भर्ती हुई 20 वर्षीय युवती ने मंगलवार को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती हाल ही में भर्ती हुई थी। युवती केरल निवासी अपर्णा नायर है। वह 20 दिन पहले मुंबई आई थीं। नायर मलाड के पश्चिमी उपनगर मालवानी इलाके में INS हमला में प्रशिक्षण ले रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
इंडिया टीवी के मुताबिक, अपर्णा का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके सही न होने से वह परेशान थीं। पुलिस का कहना है कि उसके कथित प्रेमी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने बताया कि अपर्णा ने छात्रावास के कमरे में चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। जब उनकी रूममेट कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। उनकी सूचना पर छात्रावास के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।
कुछ दिन पहले पंजाब के अग्निवीर ने भी की थी आत्महत्या
इससे पहले हाल ही में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती पंजाब के मानसा जिले के अमृतपाल सिंह ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। उनको शहीद का दर्जा न दिए जाने और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई न होने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था, जिस पर सेना ने सफाई दी थी। बता दें, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए सैनिकों को अग्निवीर कहा जाता है। ये केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती होते हैं।
यहां से लें सहायता?
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।