Page Loader
मुंबई: चेंबूर स्थित दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
मुंबई के चेंबूर में आग लगने से 7 की मौत

मुंबई: चेंबूर स्थित दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

Oct 06, 2024
10:49 am

क्या है खबर?

मुंबई के चेंबूर पूर्व में रविवार सुबह आगजनी के बड़ा हादसा घटित हुआ है। वहां की सिद्धार्थ कॉलोनी स्थित एक मंजिला इमारत में सुबह 5:20 बजे अचानक आग लग गई। इसमें झुलसने से 3 नाबालिगों सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और झुलसे लोगों को राजकीय राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्कों के उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

कारण

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग- BMC

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान के भीतर बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। इसके बाद आग तेजी से ऊपर स्थित आवासीय इकाई के अन्य घरेलू उपकरणों तक फैल गई। BMC अधिकारियों ने बताया कि आग के आवासीय इकाई में पहुंचने से उसमें मौजूद 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना के बाद का वीडियो