मुख्तार अंसारी को 26 साल पुराने गैंगस्टर मामले में 10 साल की कैद
क्या है खबर?
पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी को 26 साल पुराने गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की सांसद व विधायक कोर्ट द्वारा गुरुवार को दोषी ठहराया गया।
कोर्ट ने अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को 5-5 लाख रुपये जुर्माने के साथ 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
मामला 1996 में कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या जुड़ा हुआ है।
अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था।
फैसला
काफी लंबे समय से चल रही थी सुनवाई
1996 में केस दर्ज होने के बाद पिछले कुछ समय से इस केस की सुनवाई इलाहाबाद बेंच कर रही थी, लेकिन बाद में मुकदमा गाजीपुर ट्रांसफर कर दिया गया। 1
2 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रखने के बाद गुरुवार को इसे सुनाया गया।
अंसारी को इससे पहले सितंबर में भी गैंगस्टर मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी।
बता दें, अंसारी को 14 दिसंबर को ED ने जमीन कब्जाने और धनशोधन मामले में भी गिरफ्तार किया था।