मुकेश अंबानी को हफ्ते में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली, मांगे 400 करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ही ईमेल से हफ्ते में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। पुराने ईमेल का जवाब न देने के कारण धमकी देने वाले ने इस बार 400 करोड़ रुपये मांगे हैं। पहले कम रकम की मांग की गई थी। मामले में मुंबई के गामदेवी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
कब-कब मिली धमकी?
मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए पहली धमकी 27 अक्टूबर को मिली थी। उस समय ईमेल करने वालों ने उनसे 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। दूसरी बार ईमेल 28 अक्टूबर को आया, जिसमें रकम को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया। अब तीसरा ईमेल 30 अक्टूबर को आया है। ईमेल में अंबानी को गोली मारने की बात कही गई है। धमकी के कारण पुलिस ने अंबानी के आवास एंटीलिया की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
बेल्जियम से आए हैं ईमेल
ईमेल की पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बेल्जियम से भेजे गए हैं। इनके पीछे शादाब खान नाम के व्यक्ति का हाथ है। आजतक के मुताबिक, ईमेल में मुकेश अंबानी को निशाना बनाते हुए कहा गया है, "तुमने हमारी बात नहीं मानी, अब रकम 400 करोड़ रुपये हो गई है। तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी हो, हमारा एक स्नाइपर ही काफी है।" बता दें कि अंबानी को अक्टूबर, 2022 में भी धमकी मिल चुकी हैं।