LOADING...
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने ढेर किया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी और उसका सहयोगी
मारे गए आतंकी अब्बास शेख और साकिब मंजूर

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने ढेर किया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी और उसका सहयोगी

Aug 24, 2021
10:00 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली और उसने मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को उसके साथी के साथ ढेर कर दिया। पुलिस ने इस अभियान को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया और सादे कपड़ों में जाकर आतंकियों को श्रीनगर के केंद्र में स्थित एक पार्क में घेर लिया। पुलिस ने अपने इस अभियान को एक बड़ी सफलता बताया है। हमले में किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई।

ऑपरेशन

पुलिस ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस को सोमवार को लश्कर आतंकी अब्बास शेख और उसके सहयोगी साकिब मंजूर के श्रीनगर के केंद्र में स्थित अलूची बाग में होने की जानकारी मिली थी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस के 10 जवान सादे कपड़ों में पार्क में पहुंच गए और आतंकियों को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर आतंकी चौंक गए, लेकिन इससे पहले की वो कोई प्रतिक्रिया करते उन्हें ढेर कर दिया गया।

बड़ी सफलता

शेख और मंजूर ने इलाके में फैलाया हुआ था आतंक

विजय कुमार ने बताया कि अब्बास शेख द रजिजस्टेंस फ्रंट (TRF) का स्वयंभू प्रमुख था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये लश्कर-ए-तैयबा का ही एक संगठन है। ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता बताते हुए पुलिस ने ये भी कहा कि शेख और मंजूर ने इलाके में आतंक फैलाया हुआ था। उन्होंने कई लोगों की हत्या की थी। इसके अलावा वे युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए बरगलाते भी थे।

Advertisement

आतंकी

हिजबुल के लिए भी काम कर चुका था शेख

पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय शेख सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले आतंकियों में शामिल था और वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन के साथ काम करता था। दो साल पहले वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गया और फिर खुद का TRF संगठन बना लिया। वहीं मंजूर पिछले साल ही संगठन के साथ जुड़ा था और उस समय वह पोस्ट ग्रेजुएशन का छाभ था। उसने शेख के इशारे पर श्रीनगर और उसके आसपास कुछ हत्याओं को अंजाम दिया था।

Advertisement

अन्य मुठभेड़

दो दिन पहले ढेर किए थे जैश के तीन आतंकी

बता दें कि दो दिन पहले भी सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर किया था। इनमें से एक आतंकी भाजपा कार्यकर्ता राकेश पंडित की हत्या में शामिल रहा था। आतंकियं के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल त्राल पहुंचे थे और यहां हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में वकील शाह भी शामिल था जो 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल था।

Advertisement