
आंधी-तूफान के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 350 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, घंटों परेशान हुए यात्री
क्या है खबर?
दिल्ली में बीते दिन अचानक मौसम ने करवट ली और दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम में तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
इस वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 350 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं। कई देरी से चल रही हैं तो कई को परिवर्तित मार्गों से भेजा गया।
हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्री घंटों तक फंसे रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
देरी
औसतन 40 मिनट देरी से उड़ रहे विमान
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, शुक्रवार को 439 आने वाली और 507 जाने वाली उड़ानों में देरी हुई।
वहीं, आज दोपहर तक दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली 40 प्रतिशत उड़ानें औसतन 44 मिनट देरी से चल रही हैं।
कम से कम 50 विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा गया है। 10 विमानों को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया है।
कम से कम 7 उड़ानों को रद्द करने की खबरें हैं।
नाराजगी
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
गुस्साए यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए एयरलाइंस पर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से व्यव्हार करने के आरोप लगाए।
एक यात्री ने लिखा, 'टर्मिनल 3 पर पूरी तरह से अव्यवस्था है। एयर इंडिया कृपया कम से कम उड़ानों के बारे में अपडेट तो दें। मदद करने या कोई अपडेट देने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है।'
एक अन्य यात्री ने स्थिति को अराजक और भगदड़ जैसा बताते हुए कहा कि कर्मचारियों को कुछ पता नहीं है।
एयरलाइंस
एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने कहा, "भारी तूफान और तेज हवाओं के कारण खराब मौसम ने उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों में देरी हो रही है या उनका मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे हमारे समग्र उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ानों की नवीनतम स्थिति की जांच करें।"
एयरपोर्ट
हवाई अड्डे ने स्थिति पर क्या कहा?
दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा, "खराब मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।"
वहीं, ANI से एक अधिकारी ने कहा, "आंधी के बाद कई उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया है या कर दिया गया है। इससे हवाई अड्डे परयात्रियों को असुविधा हुई है।"
अलर्ट
दिल्ली में आंधी-तूफान के चलते एक की मौत
दिल्ली में बीते दिन आंधी-तूफान के चलते लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन चंदर विहार इलाके में एक इमारत की छत से निर्माण सामग्री गिरने से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।
आंधी की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया और पेड़ उखड़ गए। पेड़ों के बिजली लाइनों पर गिरने के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल रही।