मणिपुर: लगभग 30 लोग 3 महीने से लापता, कर्फ्यू में ढील के बाद गए थे बाहर
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच लापता होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 30 से अधिक लोग 3 महीने से लापता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिना संख्या वाली कई शिकायतों और FIR को देखें तो यह संख्या काफी बढ़ सकती है। अभी तक 6,000 से ज्यादा जीरो FIR दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत होने के बाद लापता लोगों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कोई कोचिंग क्लास तो कोई बाजार के लिए निकला था
NDTV के मुताबिक, लापता लोगों के परिजनों ने बताया कि वे लोग कर्फ्यू में ढील होने पर घर से निकले थे। कुछ कोचिंग क्लासेस तो कुछ बाजार के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। उनका कुछ पता भी नहीं है। लोगों ने बताया कि अस्पतालों के मुर्दाघर में कई लोगों के शव रखे हैं, लेकिन न तो उनकी पहचान हो पाई है और न ही उनका अंतिम संस्कार हुआ है।